बिहार में सामने आया वर्दी वालों की मनमानी का तमाशा. सुधारगृह से कोर्ट में पेशी के लिए दो नाबालिग आरोपियों को ले जाते वक्त पुलिस ने कमर से रस्सी बांध दी. यही नहीं सवाल पूछते ही पुलिस वाले बुरी तरह भड़क उठे.