बिहार में एक बंधक की हत्या करके नक्सलियों ने सरकार को ख़ुली चुनौती दी है. साथ ही नक्सलियों का असली चेहरा भी बेनक़ाब हो गया है क्योंकि आदिवासियों के हक़ की बात करने वाले नक्सलियों ने जिस बंधक की हत्या की है, वो ख़ुद एक आदिवासी था. लखीसराय में चानन के जंगल में बरामद शव की पहचान लुकस टेटे के तौर पर हुई है.