कौन बनेगा करोड़पति के सीज़न में पांच में बिहार के सुशील कुमार ने जीत लिए हैं 5 करोड़ रुपए. बिग बी के शो का विजेता बन चुका है. केबीसी 5 की जैकपॉट राशि जीती है 6 हज़ार रुपए महीना कमाने वाले सुशील ने. सुशील एक कंप्यूटर ऑपरेटर हैं साथ ही वो बच्चो को ट्यूशन भी पढ़ाते हैं हम आपको बता दें कि केबीसी 5 का ये एपिसोड 2 नवंबर को टेलिकास्ट किया जाएगा कहा जाता है सुशील का बचपन बेहद गरीबी में गुज़रा है.