तंत्र-मंत्र और काले जादू ने ले ली एक और मासूम की जान. मैंगलोर में गुरुवार शाम को लापता हुई साढे तीन साल की प्रियंका का शव उसी के घर के पीछे से मिला है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.