बॉलीवुड में पानी की तरह बहता पैसा आखिर कहां से आता है? हाल ही में खुलासा हुआ था कि भ्रष्टाचार पर चोट करने वाली फ़िल्म में सट्टे का पैसा लगा था. फ़िल्म का नाम है- गली-गली चोर है. आरोपों के घेरे में हैं खुद प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन हैं. नितिन से प्रकाश चंदनानी का क्या कनेक्शन है?