महीने भर से दहशत फैला रहे ब्लेडमैन गैंग को पकड़ कर दिल्ली पुलिस अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि एक बार फिर दिल्ली में ब्लेडमैन गैंग का हमला शुरू हो गया. शनिवार को दिल्ली में तीन लड़कियों को ब्लेड मारी गई और इस बार भी इलाका मंगोलपुरी का ही था.