जिस समय पूरा पूरा देश मुंबई के मातम में शामिल हो रहा था देश के एक केंद्रीय नेता फैशन और ग्लैमर की सोहबत का लुत्फ उठा रहे थे. और एक हीरोइन जिसे खुद इस चकाचौंध और ग्लैमर के बीच  होना था वो मुंबई के दर्द से सिहर उठी थी.