बॉलीवुड साल दर साल बोल्ड होता जा रहा है. हसीनाओं के तेवर बदल चुके हैं तो हीरो के अंदाज भी बदल गये हैं. पिछले करीब 100 सालो में बॉलीवुड का हर रंग बदल चुका है. साड़ी में लिपटी हसीनाओं को अब बिकनी से गुरेज़ नहीं है, कल तक जो अदा विवाद बन जाती थी, आज वही अंदाज अब बोल्ड और बिंदास हो चुका है.