फ़ागुन की बयार में लोग कैसे पागल हो उठते हैं, ये देखना चाहते हों तो ब्रज की ओर चले जाइए. पूरा देश होली का इंतज़ार कर रहा है लेकिन ब्रज की धरती अभी से अबीर-गुलाल से अट गई है. रविवार को राधारानी के गांव बरसाना में लड्डू वाली होली खेली गई.