बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारु लक्ष्मण को सीबीआई की विशेष अदालत ने 4 साल की सजा सुनाई है. बंगारू को कल ही सजा सुनाए जाने के बाद बंगारु को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. आज सजा को लेकर कोर्ट में बहस हुई और सीबीआई ने कड़ी से कड़ी सजा की मांग की थी. बंगारु रिश्वतखोरी के जिस मामले में दोषी करार दिए गए हैं वो 2001 का है.