पश्चिम बंगाल के राजरहाट से नार्थ चौबीस परगना के बीच बना एक छोटा पुल अचानक टूट गया. जिस वक्त ये पुल टूटा उस वक्त इस पुल के उपर से एक ट्रक गुजर रहा था. पुल टूटने के बाद ट्रक पानी में गिर गया. हांलाकि ज्यादा पानी नहीं था इसलिए नुकसान ज्यादा नहीं हुआ.