पूरे बृज पर चढ़ गया है होली का रंग. और बरसाणे से आई गोपिकाएं लट्ठमार होली खेलने में मशगूल हैं. नंदगांव में भी होली से पहले ही होली का रंग चढ़कर बोल रहा है. गोपिकाएँ और ग्वाले होली के रंगों में डूब चुके हैं. और ग्वाले गोपिकाएं का गुस्सा हंसकर सह रहे हैं.