दहेज के लालच में इंसान किस हद तक गिर सकता है इसका ताज़ा मामला आगरा में सामने आया है. आरोप लगा है रूपयों में खेलने वाले एक बड़े बिज़नेसमैन पर. दहेज की मांग भी छोटी नहीं, एक करोड़ रुपए. इस रकम के लिए बीवी का क्या हाल किया गया.