हरी घास का लालच एक सांड को महंगा पड़ गया. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक सांड ने हरी घास खाने के चक्कर में रेलिंग पर छलांग तो लगा दी लेकिन रेलिंग को पार नहीं कर पाया. नतीजा ये हुआ कि रेलिंग पर ही वो तराजू के पलड़ों की तरह झूलने लगा.