महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बड़ी रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है. ये पार्टी मुंबई-पुणे रोड पर कर्जत के पास माउंट व्यू होटल में चल रही थी. पुलिस ने यहां से करीब तीन सौ लोगों को हिरासत में लिया है. नशे की इस पार्टी में शामिल ज्यादातर लड़के स्कूल और कॉलेजों के छात्र थे, इस मामले में नारकोटिक्स विभाग के एक इन्सपेक्टर के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.