दिल्ली में आम लोग तो चोर-लुटेरों से पहले से परेशान थे, अब तो पुलिस वालों के घर भी सुरक्षित नहीं रहे. उत्तमनगर इलाके में चोरों ने इस बार एक सीबीआई इंस्पेक्टर के मकान को निशाना बनाया और ले उड़े लाखों का माल.