भंवरी देवी मर्डर केस को सुलझाने के लिए सीबीआई ने जोधपुर के करीब शुरु किया है सर्च ऑपरेशन. सर्च ऑपरेशन के दौरान राजीव गांधी नहर से 2 बैट और पॉलिथीन में बंद दो देसी तमंचे (कट्टा) बरामद किए गए हैं. राजीव गांधी नहर में पानी के भीतर एक-एक कोना तलाश रही है. सबूतों की तलाश के लिए नहर का पानी कम किया गया है और 30 से ज्यादा गोताखोरों को लगाया गया है.