scorecardresearch
 
Advertisement

बैटन रिले घोटाले में कलमाडी को क्लीन चिट

बैटन रिले घोटाले में कलमाडी को क्लीन चिट

सीबीआई ने विशेष अदालत में 2010 के कॉमनवेल्‍थ खेलों से जुड़े क्वीन बैटन रिले आयोजन में कोष की कथित अनियमतिता के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है. सीबीआई ने आयोजन समिति के अधिकारी टीएस दरबारी, संजय महेंद्रू, जयचंद्रन और लंदन के व्यापारी आशीष पटेल को नामजद किया है. हैरानी की बात यह है कि चार्टशीट से आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाडी का नाम गायब है.

Advertisement
Advertisement