बालकृष्ण फर्जी डिग्री कांड में आजतक की तहकीकात में हुआ है बड़ा खुलासा. आजतक ने बालकृष्ण के रोल नंबरों के आधार पर खुर्जा के राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय में दस्तावेज खंगाले, तो पाया कि वह  रोल नंबर तो कमला सिंह औऱ लीला प्रसाद भट्टाराई के हैं.