कलमाड़ी के निजी सचिव पीके श्रीवास्तव को सीबीआई अपने साथ कॉमनवेल्थ गेम्स के मुख्यालय में आयोजन समिति के दफ़्तर ले गई. श्रीवास्तव को कुछ दस्तावेज़ों के साथ सीबीआई के अधिकारियों ने, कलमाड़ी के घर से उठाया था. एंटी करप्शन ब्रांच के एसपी सुमित शरन भी कलमाड़ी के बंगले पर पहुंचे. उधर कलमाड़ी से सीबीआई उस लग्ज़री कार के बारे में पूछताछ कर रही है, जो विदेशी कार उन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन से 2 महीना पहले ख़रीदी थी.