मुंबई में एक बिजनेसमैन की हैवानियत का सबूत सामने आया है.इस बिजनेसमैन पर पिछले एक साल से पत्नी को पीटने का आरोप है.हर बाऱ पुलिस मे शिकायत भी होती थी लेकिन सबूत के अभाव मे पति बच जाता था.लेकिन इस बार पति की बेरहमी सीसीटीवी में कैद हो गयी.