देश में भ्रष्ट और बेइमानों पर शिकंजा कसे ना कसे. भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी गई अन्ना हजारे की मुहिम की अग्निपरीक्षा शुरू हो चुकी है. शांति भूषण की सीडी पर संग्राम तेज हो चुका है. केस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और सियासत से अन्ना खफा हैं.