अहमदाबाद बम ब्लास्ट के आरोपी अफजल उस्मानी के भाई फैजल उस्मानी की मौत का मामला गरमा गया है. इस मामले में ताजा खबर ये आ रही है कि प्रदेश की सीआईडी इस मौत की जांच करेगी. इस सिलसिले में क्राइम ब्रांच ने उस्मानी की पत्नी रिबैदा उस्मानी का बयान दर्ज कर किया है.