कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और जनता दल (सेकुलर) में घमासान छिड़ गया है. जनता दल (सेकुलर)  के नेता कुमारास्वामी ने आरोप लगाया है कि सरकारी ढेके के बदले में मुख्यमंत्री के बेटे को 13 करोड़ की दलाली दी गई.