लखनऊ में पिछले दिनों हुई सीएमओ की हत्या के सिलसिले में प्रांतीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौहान को हिरासत में लिया गया है. एसटीएफ की टीम योगेंद्र सिंह के घर मैनपुरी गई थी और वहां से उन्हें लखनऊ ले गई. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है या उन्हें एसटीएफ ने सिर्फ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.