झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में बीत रात सीआरपीएफ कैंप में हुई फायरिंग में सात जवानों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये फायरिंग सीआरपीएफ के एक हवलदार ने ही शुरू की जो शराब के नशे में था. दनादन फायरिंग में 6 जवानों की मौत हो गई. बाद में जवानों की ओर से हुई फायरिंग में हवलदार भी मारा गया.