देर से ही सही लेकिन कांग्रेस नींद से जाग उठी है. पार्टी की कार्यकारिणी बैठक ने फैसला किया है कि वो एफडीआई पर घिरी मनमोहन सरकार को अकेले नहीं छोड़ेगी. कांग्रेस की सबसे शक्तिशाली समिति की बैठक में महंगाई का मुद्दा तक नहीं उठा.