प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए, लेकिन यह कब होगा और वित्त मंत्री के रूप में प्रणब मुखर्जी का स्थान कौन लेंगे, उन्होंने इसका स्पष्ट उत्तर नहीं दिया. जी-20 और रियो प्लस 20 सम्मेलनों में भाग लेने के बाद मैक्सिको व ब्राजील से स्वदेश लौट रहे प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर विशेष विमान में साथ सफर कर रहे मीडिया प्रतिनिधिमंडल से कहा, 'मैं समझता हूं कि यह आप सबकी उचित अपेक्षा है.'