समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव,राज्यसभा सदस्य अमर सिंह तथा भाजपा के दो पूर्व सांसदों महावीर भगोरा व फग्गन सिंह कुलस्ते को मंगलवार को गिरफ्तार कर 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इन सभी पर 2008 के वोट के लिए नोट मामले में कथित रूप से लिप्त होने का आरोप है. शाम को इन्हें तिहाड जेल नंबर 3 में पहुंचा दिया गया जहां झारखंड के नेता मधु कौडा बंद हैं.