मुंबई के छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन पर एक बच्ची को चुराने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में एक चोर आता है, जो लंगड़ा कर चलता है. यह लंगड़ा चोर वेटिंग रूम की ओर जाता है और वहां सोए एक परिवार की बच्ची को उठाकर अपनी गोद में इस तरह से लेता है कि देखने वालों को भी शक न हो कि यह बच्चा चुराकर ले जा रहा है.