मुंबई के पन्त नगर में एक लड़की को सम्मोहित करके दुकान से चोरी करने का मामला सामने आया है. दुकानदार का आरोप है कि दुकान पर बैठी उसकी लड़की को सम्मोहित करके एक चोर दुकान में रखे दस हजार रुपए और सोने के कंगन ले उड़ा.