प्रेसिंडेट पद की उम्मीदवारी पर नाम का ऐलान किए जाने के बाद प्रणब बाबू काफी खुश हैं. अक्सर मीडिया के सामने तोल मोल के बोलने वाले प्रणब दा ने नाम के ऐलान के बाद तीन तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस किए और सबका शुक्रिया कहा. उधर प्रणब दा के गांव में जश्न मनना शुरू हो गया है.