चंडीगढ़ के एक जाने-माने स्कूल में बच्चों को ऐसे गाने सिखाए जा रहे थे, जिसे साफ तौर पर गंदा या अश्लील कहेंगे. मजे की बात ये है कि प्रशासन ने स्कूल को दोषी पाया तो स्कूल ने उल्टे प्रशासन की शिकायत कर दी. अब मामला नेशनल कमीशन फॉर माइनॉरिटी एड्युकेशन के पास है. जहां सितंबर में मामले की अगली सुनवाई है.