दिल्ली के चांदनी चौक में कल शाम लगी भयानक आग पर, ये आग कई सुलगते सवाल छोड़ गई. आग एक कारख़ाने में लगी, जिसके पड़ोस में रिहाइशी इमारतें भी हैं और रास्ते इतने आसान नहीं थे कि राहत आसानी से वहां तक पहुंच पाती.