बांदा रेप केस में गिरफ्तार बसपा के निलम्बित विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी की पत्नी आशा द्विवेदी ने दावा किया कि उनके पति बलात्कार करने में ‘शारीरिक रूप से अक्षम’ हैं और उनकी डीएनए तथा मेडिकल जांच कराई जानी चाहिए.