राखी सावंत इंसाफ देते फिरती थीं. अब खुद उन्हें कोर्ट के चक्कर काटने होंगे. झांसी की एक अदालत में अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. मामला राखी सावंत के टीवी शो राखी का इंसाफ से जुड़ा है. इस शो पर आए लक्ष्मण नाम के एक व्यक्ति की बाद में मौत हो गई थी और इसके लिए राखी को जिम्मेदार ठहराया गया था.