हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सवालों का जिन्न एक बार फिर जाग उठा है. बीजेपी ने सीधा आरोप लगाया है कि वीरभद्र सिंह के खातों में गड़बड़ी पाई गई है. बीजेपी प्रवक्ता अरुण जेटली ने शिमला में सवाल उठाया कि वीरभद्र के खाते में 5 करोड़ रुपये आखिर आए कहां से. वीरभद्र और उनके रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाया गया है जो कि बेहद गंभीर मामला बनता है. इसकी एसआईटी से जांच कराई जानी चाहिए.