इंदौर अनाज मंडी से जुड़े एक 7 साल पुराने केस में एक खास चार्जशीट दाखिल हुई है. खास इसलिए क्योंकि 30 बंडल की इस चार्जशीट को लाने में 10 कर्मचारी लगे और इसमें 1 लाख 38 हजारे पन्ने हैं. मामला 8 करोड़ 13 लाख रुपये की टैक्स चोरी का था.