आप उन्हें भगवान का दूसरा रूप मानते हैं और पूरे भरोसे के साथ उनके हाथों में अपनी और अपनों की जान सौंप देते हैं. लेकिन सावधान, यही भगवान कर सकते हैं आपके भरोसे का कत्ल. जी हां मुन्ना भाई एमबीबीएस तो आपने देखी ही होगी, लेकिन अब देखिए असली मुन्ना भाइयों को. इन्हें डिग्री चाहिए किसी भी कीमत पर.