छोटा भीम छोटा भीम..जी हां हर तरफ़ गूंज रहा है छोटा भीम का नाम. क्यों कि इस नन्हे मुन्ने लिटिल ही-मैन ने अपने बहादुरी के कारनामों से छोटे बच्चों के सपनों से जीत ली है बड़ों की दुनिया भी. बच्चे भी इसको देख कर छोटा भीम ही गए हैं. और बड़ों की दुनिया के तमाम सास बहू आइटम छोटा भीम के आगे पानी भरते से नज़र आ रहे हैं. क्योंकि छोटा भीम की कहानी में जादू भी है, दोस्ती और दुश्मनी भी.