सिटी बैंक में ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों की जालसाजी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने आज गुड़गांव में बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की. जिन तीन अकाउंट में पैसे जमा कराए गए थे उनके अलावा 18 और अकाउंट की पहचान की गई हैं जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए..हालांकि सिटी बैंक का कहना है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत पहले ही दर्ज करा दी और आम ग्राहकों पर इसका कोई असर नही पड़ेगा.