कोयला घोटाले पर खूब कोहराम मचा, सरकार की खूब किरकिरी हुई, विपक्ष ने जमकर हो हल्ला मचाया. लेकिन कांग्रेस व सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता, तभी तो केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि कोयला वोइला रहने दो, अरे कल परसों की ही बात है बोफोर्स था, है ना याद, भूल गये हम. वैसा ही कोयले का है, थोड़े दिन हाथ काले, धोए कि दोबारा हाथ साफ़.