अगर जहरीला नाग डस ले तो जुबान अकड़ जाती है, जिश्म नीला पड़ने लगता है, सांसे पलभर में जिश्म का साथ छोड़ देती हैं. लेकिन ये क्या... अब यही नशा बड़ी-बड़ी पार्टियों का नशे का बाप बनकर छाया हुआ है, और ये दुनिया का सबसे महंगा नशा.