ऐसा लग रहा है कि हिंदुस्तान में सर्दी का सितम लोगों को राहत नहीं देने वाला है. देश के कई हिस्से गिरते पारे की मार से बेहाल हो रहे हैं. क्या कश्मीर और क्या मध्य प्रदेश, पारा माइनस में पहुंच चुका है. द्रास में माइनस 25 तो माउंट आबू में तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस हो चुका है. आधे हिंदुस्तान में हाहाकार मचा हुआ है.