इस बार सर्दी का सितम ऐसा है कि थरथरा रहा है उत्तर भारत. सर्दियों में भी गर्म रहने वाला दक्षिण भारत भी इस बार दहल गया है. पहाड़ों पर इतनी बर्फ गिर रही है कि पूरे देश में बर्फीली हवाओं ने सिहरन पैदा कर दी है. इस बार उन जगहों पर भी बर्फबारी हो रही, जहां शायद ही ये देखी सुनी गई. जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर भी ऐसी ही जगह है, जहां आस्था पर आई है सफेद आफत.