मशहूर हास्य कलाकार जसपाल भट्टी का सड़क हादसे में निधन हो गया है. जब ये हादसा हुआ, जसपाल भट्टी भठिंडा से नकोदर के रास्ते में थे. जसपाल फिल्म पावर कट के प्रोमोशन के सिलसिले में जा रहे थे. उनकी कार एक ट्रॉली से टकरा गयी थी. कार में जसपाल के बेटे और फिल्म की हीरोइन भी साथ थे. जसपाल भट्टी का पार्थिव शरीर जालंधर के अस्पताल में रखा गया है. यहीं उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.