मौसम चुनाव का है, लिहाजा हर नेता दूसरे पर निशाना साध रहा है. बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी ली है, केंद्र सरकार पर चुटकी. आडवाणी दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. ये कार्यक्रम था, एमसीडी में कुछ कमरों के उद्धाटन का. आपको भी सुनवाते हैं, क्या कहा आडवाणी ने.