कॉमनवेल्थ खेलों के प्रसारण में ख़र्च हुए 111 करोड़ जबकि सरकारी ख़ज़ाने से निकाले गए 246 करोड़. यानी 135 करोड़ रुपए का घपला. ये बात सामने आई है शुंगलू कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट में और सीधे सीधे घेरे में आ गए हैं प्रसार भारती के निलंबित सीईओ बीएस लाली और दूरदर्शन की महानिदेशक अरुणा शर्मा.हालांकि बीएस लाली, गड़बड़ियों के आरोप में बीते 21 दिसंबर से ही निलंबित चल रहे हैं.