नया साल शुरू होने को है और न जाने कितने लोगों ने एक बार फिर डायटिंग करने का संकल्प लिया होगा. एक ऐसा रिजॉल्यूशन जिसके पूरा न हो पाने का मलाल तगड़ा होता है. ऐसे में एक किताब आपके लिए मददगार साबित हो सकती है, जिसकी लेखिका हैं कली पुरी.