जब से सचिन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने की खबर आई है, सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अब तो सियासत भी जमकर हो रही है. शिवसेना ने पहले तो सवाल खड़े किए और अब बाला साहेब ठाकरे सचिन और रेखा के बहाने कांग्रेस पर सीधा निशाना साध रहे हैं. बाल ठाकरे ने सचिन और रेखा को राज्यसभा में भेजे जाने को कांग्रेस की डर्टी पिक्चर करार दिया है. बाल ठाकरे ने सवाल खड़े किए हैं कि सचिन संसद में जाकर क्या करेंगे. जिसका जो काम है वही किया जाना चाहिए.